बच्चों के पेट में बार-बार दर्द होना


हर बच्चे को कभी ना कभी तो पेट दर्द होता ही है। नवजात शिशु को जब पेट दर्द होता है तो बच्चा लगातार रोता रहता है और माता पिता को उसके रोने का कारण समझ नहीं आता और उन्हें बहोत चिंता हो जाती है। कभी-कभी बच्चों में यह पेट दर्द अचानक से बहोत बढ़ जाता है। बच्चों के पेट में दर्द लगभग ग़लत खाने पिने की वजह से होता है। आज इस पोस्ट में हम आपको Bachho ke pet ke dard ka ilaj, नवजात शिशु के पेट के दर्द का इलाज और साथ ही जानेंगे बेबी के पेट में दर्द के लक्षण।


  • बच्चो के पेट दर्द का कारण


गंदे हाथों से खाना खाने से, किसी भी चीज को मुंह में ले लेने से, ज्यादा दूध पी लेने से, अच्छे से पेट साफ़ ना होने से, गैस की वजह से


  • नवजात शिशु के पेट के दर्द का इलाज


अगर बच्चे के पेट में गैस का दर्द हो रहा है तो आप बच्चे के पेट को हाथ लगाके देख सकते हैं अगर पेट सक्त है तो इसका करण बच्चे के पेट में गैस का दर्द है। गैस के दर्द से छुटकारा पाने के लिये आप बच्चे के पैर ऊपर उठाके एक्सरसाइज करा सकती हैं।
bachchon ke pet mein baar-baar dard hona

अगर बच्चा 6 महीने से ऊपर का है तो पेट दर्द होने पर उसे चमच्च से थोड़ा-सा गर्म पानी पिला दें। इससे कुछ देर बाद बच्चे के पेट में आराम मिलता है। गुनगुने पानी के टब में बच्चे को बिठाके नहलाने से भी पेट दर्द में आराम मिलता है।

पेट दर्द होने पर बच्चे को दूध का सेवन ना कराये दूध की जगह दही खाना फायदेमंद होता है। क्योंकि दही में मौजूद बैक्टीरिया पेट को जल्दी ठीक कर देते हैं। बच्चे को रोजाना सुबह 4 बूंद शहद चटाने से बच्चे को सभी रोगों से सुरक्षा मिलती है।

अगर बच्चा 2 साल से ऊपर का है तो उसे पेट दर्द होने पर मूली का जूस पिलायें। सरसों के तेल को गर्म करके शिशु के पेट की मालिश करने से पेट के दर्द में आराम मिलता है।

अगर बच्चे को कब्ज के कारण पेट दर्द हो रहा है अजमा और गुड़ दोनों को आपस में मिलाकर बच्चे को खिलाने से शिशु के पेट दर्द में तुरंत राहत मिलती है। पेट दर्द होने पर बच्चे को चावल का पानी पिलाने से दर्द में राहत मिलती है।

बच्चे के पेट में गैस की वजह से दर्द हो रहा हो तो बच्चे को पेट के बल लेटा कर उसकी पीठ थपथपाये। फिर कमर के बल सीधा लेटाकर उसके पेट पर तेल से मालिश करें। ऐसा करने से दर्द से राहत मिलती है।


  • बच्चों की कब्ज ठीक करने के उपाय


डॉक्टर को कब दिखाना चाहिए, पेट में हाल ही में कोई चोट लगी हो उसके बाद अगर दर्द रहता है डॉक्टर को दिखाये। सांसे लेने में समस्या दिक्कत आ रही हो तो। मल पास करने में रुकावट आ रही हो तो।

अचानक तेज पेट दर्द होने परशौच काले रंग का आने पर नवजात शिशु के पेट दर्द का इलाज करने के लिये बच्चे को गर्म पानी में थोड़ा-सा शहद मिलाकर दें। ऐसा करने से भी दर्द ठीक हो जाता है।