कैंसर के लक्षण कारण और उपाय बताएं

हमारा शरीर अनेक प्रकार की कोशिकाओं से मिलकर बना होता है। शरीर को कोशिकाओं की कोई ज़रूरत नहीं होती, फिर भी कोशिकाओं का बढ़ना जारी रहता है। कोशिकाओं का असामान्य विकास कैंसर कहलाता है। 

कैंसर एक जानलेवा बीमारी है लेकिन अगर शुरुआत में ही कैंसर की पहचान हो जाये तो इसका इलाज करना संभव है। पुरुषों में गले, मुँह, जीभ, सिर, गर्दन, ब्लड और पेट का कैंसर अधिक होता है और महिलाओं में स्तन कैंसर, गर्भाशय और ब्रेन कैंसर ज़्यादा होता है। आज इस पोस्ट में हम आपको कैंसर के लक्षण, कारण और उपाय बतायेंगे


  • कैंसर के प्रकार



कैंसर के प्रकार, कैंसर किस कारण से होता है, कैंसर के लक्षण / Sharir me cancer ke lakshan, मुँह के कैंसर होने के लक्षण, कैंसर से बचाव, मुँह का कैंसर, गर्भाशय कैंसर, फेफड़ों का कैंसर, पेट का कैंसर, ब्लड कैंसर, हड्डियों का कैंसर, गले का कैंसर, स्किन कैंसर, योनि का कैंसर, गुर्दे का कैंसर।


  • कैंसर किस कारण से होता है



Sharir me cancer ke lakshan. हमारे शरीर में लाल और सफ़ेद रक्त कोशिकाएँ पायी जाती हैं। कोशिकाओं का संतुलन बिगड़ने और सेल्स का बनना नियंत्रण से बहार होने के कारण कैंसर बनता है। शराब और धूम्रपान के कारण कोशिकाओं के जेनेटिक में बदलाव आने लगता है जिससे शरीर में कैंसर फैलता है।
kainsar ke lakshan karan aur upay bataye

महिलाओं में कैंसर होने का कारण गर्भ निरोधक दवा का ज़्यादा सेवन बच्चे को अपना दूध नहीं पिलाना भी होता है। जब कैंसर की कोशिकाएँ बहोत छोटी होती हैं तो कैंसर के लक्षण दिखाई नहीं देते। लेकिन जैसे-जैसे कैंसर बढ़ता है। इसकी उपिस्थित आसपास के ऊतकों को प्रभावित करती है। कैंसर का कारण हो सकता है आनुवांशिक। कैंसर का कारण होने वाले आनुवांशिक परिवर्तन हमारे माता-पिता से विरासत में मिल सकते हैं।


  • कैंसर के लक्षण / Sharir me cancer ke lakshan



कैंसर को पहचानने का सबसे बड़ा लक्षण है अचानक से काफी सारा वजन कम हो जाना। भूख कम लगना और शरीर में कमजोरी और थकान महसूस होना। शरीर में कोई भी चोट लगने के कारण लम्बे समय तक घाव ना भरने से या फिर उसकी जगह कोई गाँठ बन जाये और उसमें कोई दर्द भी ना हो। Sharir me cancer ke lakshan. लम्बे समय तक कब्ज या फिर दस्त होने से पेट का कैंसर हो सकता है।

कैंसर में खाना ठीक से नहीं पचता जिससे भूख भी नहीं लगती। छाती में बिना दर्द की गांठ होना। खाते पीते समय निगलने में दिक्कत और गले में दर्द रहने से गले का कैंसर हो सकता है। खांसी में और पेशाब में ब्लड आने का कारण भी कैंसर हो सकता है। लम्बे समय तक साँस की कमी, खांसी और निमोनिया आदि होने का कारण फेफड़ों का कैंसर हो सकता है।

मुँह के कैंसर होने के लक्षण, मुँह में कोई जख्म होना, जीभ हिलाने पर भी दर्द महसूस होना, मुँह में गांठ होना

स्तन कैंसर के कारण, ब्रैस्ट के साइज में बदलाव आना, किसी स्तन का आकार अचानक से कम हो जाना, स्तनों पर सूजन आना

कैंसर से बचाव, अगर आप धूम्रपान करते हैं तो तुरंत बंद कर दीजिये। धूम्रपान से कई तरह के कैंसर हो सकते हैं। अगर आपको स्किन कैंसर है तो धूप में रहने से बचें। सूरज से हानिकारक यूवी किरणें त्वचा के कैंसर का खतरा बढ़ा सकती हैं।

रोजाना 30 मिनट के लिए व्यायाम ज़रूर करें। शराब का सेवन बंद कर दें। अगर आपको कैंसर का कोई भी लक्षण दिखें तो तुरंत अपने डॉक्टर से सम्पर्क करें। साबुत अनाज और चर्बी निकले हुये प्रोटीन का सेवन करें।

दोस्तों आज इस पोस्ट में आपने जाना " कैंसर के लक्षण, कारण और उपाय बतायें" Sharir me cancer ke lakshan और कैंसर से बचने के उपाय।